नया सवेरा (NAYA SAVERA) Programme in Rajasthan:
- राज्य को नशा मुक्त करने के लिए सरकार 'नया सवेरा' नाम से एक नई योजना लेकर आई है।
- भारत सरकार की वर्तमान एनडीपीएस की घोषित नीति के अनुसार आगामी मार्च-2015 के बाद डोडा-पोस्त की बिक्री पूर्णतया बंद हो जाएगी।
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 18 अप्रेल से 25 जूलाई 2016 तक डोडा पोस्त के व्यसिनियों को व्यस्नि मुक्त करने हेतु नया सवेरा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
- इन शिविरों में व्यसिनियों को 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती कर शारीरिक, मनोचिकित्सकीय साइको थेरिपी एवं बिहेवियर थेरिपी से इलाज कर नशा छुडाने का प्रयास किया जायेगा।
- शिविरों में भर्ती व्यसिनियों के लिए चाय, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था निः शुल्क रहेगी।