राजस्थान में "राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा" का आयोजन 1 दिसंबर 2015 से 9 मार्च 2016 तक राजस्थान के सभी जिलों में श्रीमती अरुणा रॉय एवं मज़दूर किसान शक्ति संगठन के स्वयंसेवकों एवं जनता द्वारा किया गया । राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा के माध्यम से राज्य के प्रत्येक कस्बो व जिलो में नाटक, गायन व प्रदर्शन कर लोगो को जागृत किया जा रहा जिससे एक लोक तांत्रिक व्यवस्था में जनता को उनका हक मिले। इसी क्रम में राज्य में संचालित सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के कानूनों/ नीतियों/ योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यवाही और जवाबदेही हेतु अभियान द्वारा समूचे राज्य में 100 दिवसीय राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा निकली गयी।
Home »
Ajmer GK
,
Current Affairs
,
Current Affairs in Hindi
,
Rajasthan Current Affairs
,
Rajasthan News
,
राजस्थान सामान्य ज्ञान
» राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा, राजस्थान
0 comments:
Post a Comment