राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र | NRCE Bikaner

राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर, National Research Centre on Equines (NRCE), Bikaner: राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र का एक परिसर जोड़बीड़, बीकानेर में स्थित है, हालांकि इसका मुख्य केंद्र हरियाणा के हिसार में है ।  राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना घोड़ों के स्वास्थ्य एवं अनुसंधान हेतु 7 जनवरी 1986 में हिसार (हरयाणा) में की गयी ।  1989 में बीकानेर में राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र के एक उप-परिसर की स्थापना की गयी जिसका उद्देश्य राजस्थान राजस्थान में घोड़ों के प्रजनन और अनुसंधान के लिए किया गया।
National Research Centre on Equines (NRCE) is a premier institute established under the aegis of Indian Council of Agricultural Research for conducting research on equine health and production. The Centre became operational at Hisar on 7th January 1986 for conducting researches and for providing effective health coverage for equines. A sub-campus at Bikaner, Rajasthan was created during 1989 for conducting researches for improving the technologies for optimization of reproduction and work performance of the equines. The Centre has the responsibility on generation of technologies for augmenting equine performance in order to uplift the socio-economic status of poor equine owners.


राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
 

0 comments:

Post a Comment