राजस्थान भौगोलिक स्थिति

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति:  राजस्थान भौगोलिक स्थिति नोट्स, हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान भौगोलिक स्थिति" के नोट्स है ।
  • राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ जो इसे भारत का सबसे बड़ा राज्य बनाता है।
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति :
    • अक्षांक: 23.3' उत्तर से 30.12' उत्तरी अक्षांश 
    • देशान्तर: 69.30' पूर्व से 78.17' पूर्व देशान्तर 
  • राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राजस्थान की आकृति लगभग पतंगाकार है।
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न

0 comments:

Post a Comment