ग्रामीण गौरव पथ योजना: ग्रामीण गौरव पथ योजना एवं राजस्थान प्रमुख सरकारी योजनाओं के नोट्स, हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी। उदाहरण के तौर पर आपके लिए "ग्रामीण गौरव पथ योजना" के नोट्स है ।
- ग्रामीण गौरव पथ योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में पक्की सड़क का निर्माण करना है ।
- ग्रामीण गौरव पथ योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार का प्रयास है कि सभी ग्राम पंचायतों में एक गौरव पथ जरूर बने।
- ग्रामीण गौरव पथ योजना की शुरूआत झालावाड़ जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय समराई से की गई है।
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न
0 comments:
Post a Comment