Rajasthan Current Affairs February 2016

Rajasthan Current Affairs for February 2016: Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of January 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk   
Rajasthan Current Affairs for February 2016 Quiz, Daily Updates:  
नरेगा दिवस (2 फ़रवरी 2016) को राजस्थान के किन दो जिलों को सम्मानित किया गया है ?
A. अजमेर एवं पाली
B. डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
C. जोधपुर एवं पाली
D. डूंगरपुर एवं पाली
Answer: D
विस्तार : नरेगा दिवस (2  फ़रवरी 2016 ) पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राजस्थान के दो जिलों डूंगरपुर एवं पाली को राष्ट्रीय स्तर महात्मा गांधी पर नरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में देश के कुल आठ जिलों को सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी नरेगा के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचारों के मामले म¬ आदिवासी बहुल डूंगरपुर एवं पाली जिले देश में अव्वल घोषित किये गये हैं। देश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ जिलों में राजस्थान में डूंगरपुर प्रथम और दूसरे स्थान पर पाली जिला है।

आतंकवाद निरोधक सम्मेलन 2016 का आयोजन कहाँ हुआ ?
A. दिल्ली
B. मुम्बई
C. जयपुर
D. कानपुर
Answer: C
विस्तार : भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 2 फरवरी 2016 को जयपुर में आतंकवाद निरोधक सम्मेलन 2016 का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि निसंदेह आतंकवाद एक गंभीर खतरा है आज जिसका सामना मानवता को करना पड़ रहा है। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जो सभी राष्ट्रों के लिए एक अभूतपूर्व चुनौती बन गया है। कोई भी कारण आतंकवादी कृत्यों के औचित्य को सही नहीं ठहरा सकता है। यह जरूरी है कि दुनिया राजनीतिक कारणों को देखे बिना आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करे।

Sudhir Tailang, who passes away on 6th February was a .......... ?
A. Politician
B. Cartoonist
C. Sportsperson
D. Musician
Answer: B
Explanation: Cartoonist Sudhir Tailang who was suffering from a brain tumour passed away on Saturday at a private city hospital. He was 55 and had been under treatment for over two years. Born in Bikaner, Tailang came out with his first cartoon in 1970.



किसान एग्रीकल्चर एक्सपो-2016 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
A. तिलोनियाँ
B. मेड़ता
C. बालोतरा
D. मुहाना
Answer: D
विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 18 फ़रवरी 2016 को मुहाना मण्डी में भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में आयोजित किसान एग्रीकल्चर एक्सपो-2016 का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान समिट की तर्ज पर इस वर्ष नवम्बर में ग्लोबल एग्रीटेक 2016 (वृहद कृषि मेला) का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के काश्तकारों को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि हमारे किसानों को कृषि के क्षेत्र में नवाचारों की जानकारी हो सके और कृषि क्षेत्र में भी निवेश आए।
 


Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

No comments:

Post a Comment