राजस्थान वित्त विधेयक, 2016 और राजस्थान विनियोग विधेयक, 2016 पारित

जयपुर, 30 मार्च। राज्य विधानसभा ने बुधवार को राजस्थान वित्त विधेयक, 2016 एवं राजस्थान विनियोग (सं. 2) विधेयक, 2016 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने दोनों विधेयकों को सदन में प्रस्तुत किया। दोनाें विधेयकों पर हुई बहस के बाद मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद सदन ने दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। राजस्थान विनियोग (सं. 2) विधेयक, 2016 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान, विभिन्न प्रभारों का चुकारा करने के लिए राज्य की समेकित निधि में से एक लाख चौहत्तर हजार आठ सौ चालीस करोड़ चौहत्तर लाख छियासी हजार (17,48,40,74,86,000/-) रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment