Rajasthan Current Affairs March 2016

Rajasthan Current Affairs for March 2016Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of March 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk   
Rajasthan Current Affairs for March 2016 Quiz, Daily Updates:  


राजस्थान में राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा (1 दिसंबर 2015 से 9 मार्च 2016 तक) का आयोजन किसके नेतृत्व में किया गया ?
A. राजेंद्र सिंह
B. अरुणा रॉय
C. अन्ना हज़ारे
D. किरण बेदी
Answer: B
विस्तार : राजस्थान में "राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा" का आयोजन 1 दिसंबर 2015 से 9 मार्च 2016 तक राजस्थान के सभी जिलों में श्रीमती अरुणा रॉय एवं मज़दूर किसान शक्ति संगठन के स्वयंसेवकों एवं जनता द्वारा किया गया । राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा के माध्यम से राज्य के प्रत्येक कस्बो व जिलो में नाटक, गायन व प्रदर्शन कर लोगो को जागृत किया जा रहा जिससे एक लोक तांत्रिक व्यवस्था में जनता को उनका हक मिले। 

राजस्थान की मुख्यमंत्री नेे वर्ष 2016-17 के लिए उदय योजना के प्रभाव सहित 43147.24 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटे का बजट पेश किया जो राज्य के सकल घरेलु उत्पाद का ------ प्रतिशत है?
A. 3.42%
B. 4.62%
C. 3.62 %
D. 5.62%
Answer: D
विस्तार : राजस्थान की मुख्यमंत्री नेे 8 मार्च को वर्ष 2016-17 के लिए उदय योजना के प्रभाव सहित 43 हजार 147 करोड़ 24 लाख रुपये का राजकोषीय घाटे का बजट पेश किया जो राज्य के सकल घरेलु उत्पाद का 5.62 प्रतिशत है। राजस्थान बजट 2016-17 के अनुसार कुल प्रस्तावित परिव्यय 99693.30 करोड़ रुपये है।

दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त किसे चुना गया ?
A. आलोक वर्मा
B. अहमद जावेद
C. अजय लाम्बा
D. अरविन्द वर्मा
Answer: A
विस्तार : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने 29 फ़रवरी 2016 को दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में प्रभार संभाल लिया है। आलोक वर्मा ने बीएस बस्सी की जगह ली है। पिछले एक साल में विभिन्न मुद्दों को लेकर बस्सी की आप सरकार के साथ तनातनी रही थी। एजीएमयूटी के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे। उनका कार्यकाल 17 माह का होगा।

Special Lecture & Conference on Maharana Pratap being organized on 4th March 2016 at which city ?
A. Ajmer
B. Udaipur
C. Jaipur
D. Mumbai
Answer: C
Explanation: As part of “Maharana Pratap’s 475th Birth Anniversary Commemoration”, the Ministry of Culture, Government of India along with Nehru Memorial Museum and Library (NMML), New Delhi and University of Rajasthan, Jaipur are organizing a Special Lecture and a National Conference at University of Rajasthan Campus, Jaipur on Friday, 4th March 2016.

Nitin Gadkari launches Highway Advisory System Pilot Project on ------- Highway ?
A. Delhi-Amritsar
B. Delhi-Jaipur 
C. Jaipur-Mumbai
D. Kolkata-Chennai
Answer: B

Explanation: Minister of Road Transport & Highways and Shipping Shri Nitin Gadkari launched the Highway Advisory System (HAS) as a pilot project on the Delhi-Jaipur Highway, NH-8, in New Delhi today. HAS is  a free-to-air information distribution system that uses radio to make the travelling experience on National Highways safer, faster and hassle-free. Under the project real time highway information will be gathered  from concessionaires, patrol vehicles, toll plazas and traffic marshals. This information will be transmitted to HAS control centre using mobile applications, telephones and  sensors. HAS control centre will collect data, process and analyze it , generate alerts and send it to be broadcast by All India Radio. Information  and alerts will be broadcast over AIR’s Delhi, Alwar and Jaipur FM stations.


'आयरन फिस्ट 2016' का आयोजन वायुसेना 18 मार्च से कहाँ करेगी ?
A. राजस्थान 
B. गोवा 
C. जम्मू कश्मीर 
D. तमिलनाडु 
Answer: A
विस्तार: भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'आयरन फिस्ट 2016' का आयोजन 18 मार्च को राजस्थान के थार रेगिस्तान के ऐतिहासिक पोखरन रेंज में देश में विकसित हल्का लड़ाकू विमान तेजस के साथ कुल मिलाकर 181 विमानों को एक साथ ऑपरेट किया जाएगा।  इस युद्द अभ्यास में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेगें। फिस्ट में दुनिया की बेहतरीन लड़ाकू मशीन सुखोई-30 एमकेआई, भरोसेमंद और दुश्मनों को पल में धूल चटा देने वाला मिग-29 - मिराज और जगुआर की प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा सुखोई, आकाश मिसाइल सिस्टम, रोहिणी रडॉर और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की बेहतरीन जुगलबंदी भी पोखरन में देखने को मिलेगी।

गेहूं उत्पादन में कृषि कर्मण अवार्ड 19 मार्च 2016 को किस राज्य को दिया गया ?
A. पंजाब
B. मध्यप्रदेश
C. राजस्थान
D. गुजरात
Answer: C

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

No comments:

Post a Comment