न्याय आपके द्वार अभियान ( Nyay Aapke Dwar): राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार-2016’ 9 मई से 1 जुलाई तक , बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक ’ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इस वर्ष राजस्व लोक अदालत अभियान 9 मई से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगा। इसमें भूमि विभाजन, सीमा एवं रास्ता विवाद, अधिकारों की घोषणा एवं निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण, इंद्राज दुरूस्ती, नामांतरकरण, आरटीए 1955 की धारा 183 ए बी सी के प्रकरण, राजस्व अभिलेखों का शुद्धीकरण, इजराय तथा नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तैयार करने संबंधी कार्य किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में रास्ता संबंधी समस्याओं के निवारण को प्राथमिकता दी जायेगी।
अभियान के तहत 25, 26 एवं 27 अप्रेल को समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर की एक-एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला होगी। इसमें राज्य सरकार की ओर से तैयार कराये जा रहे रेवेन्यू कोर्ट माॅनिटरिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभियान में हकत्यागनामों के दस्तावेजों का मौके पर पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के अभियान में 16 हजार शिविर आयोजित कर 21 लाख 43 हजार 54 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।