Rajasthan Current Affairs May 2016

Rajasthan Current Affairs for May 2016Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of May 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk   
Rajasthan Current Affairs for May 2016 Quiz, Daily Updates:  
"उज्ज्वला योजना" का प्रमुख लक्ष्य है ?
A. किसानों को 50% अतिरिक्त मूल्य देना
B. सभी किसानों को बिजली कनेक्शन देना
C. बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन
D. महिलाओं को 33% रोजगार में आरक्षण
Answer: C
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाने से देश में खाना पकाने की गैस की पहुंच सभी लोगों तक संभव होगी। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation

जमदोली, जहाँ 1 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की दल भेजा है किस जिले में स्थित है ?
A. अजमेर
B. जयपुर
C. झालावाड़
D. उदयपुर
Answer: B
विस्तार : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने राजस्थान राज्य सरकार की सहायता करने के लिए पांच सदस्यों का एक विशेषज्ञ चिकित्सक दल भेजने का निर्देश दिया है। इस दल को राजस्थान में जयपुर जिले के जमदोली स्थित राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे देखभाल गृह में 12 दिव्यांग व्यक्तियों की मृत्यु का कारण बने जल और भोजन के दूषित होने के कारणों की जांच करने के लिए भेजा जा रहा है।   CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation


  • A National Meet on Mining Sector to be Held at Jaipur on 27 May Organized by Ministry of Mines Government of India. Ministers from 11 States and Officials from 23 States to Deliberate on Further Strengthening the Mining Sector in India. Union Minister of Steel & Mines Shri Narendra Singh Tomar will Chair the Meeting.
  • राजस्थान के सफर पर निकलने वाली महिलाओं की यात्रा अब और ज्यादा सुरक्षित और भयमुक्त होने जा रही है। चाहे रात का सफर हो या फिर महिलाएं अकेली सफर पर निकली हों वे राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों में पूरी तरह महफूज साबित होंगी। आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरणों से लैस बस सेवा "महिला गौरव एक्सप्रेस" को 25 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी़ दिखाकर दिल्ली के बीकानेर हाउस से रवाना किया।

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News