Rajasthan Current Affairs for June 2016: Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan. As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of June 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk
Rajasthan Current Affairs for June 2016 Quiz, Daily Updates:
"राजस्थान GK" फ्री Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk
Rajasthan Current Affairs for June 2016 Quiz, Daily Updates:
- केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन की वर्ष 2015 की योजना के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पाया गया है। उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब राज्य सम्मिलित थे। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून, 2016 से 3 जुलाई, 2016 तक रहेगा व सोमवार 4 जुलाई, 2016 को उच्च न्यायालय खुलेगा। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत श्री ई. अनिल कुमार बोहरा ने शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रबन्ध निदेशक के पद पर श्री बोहरा की नियुक्ति तीन वर्ष के लिये की गई है। श्री अनिल कुमार बोहरा इससे पूर्व आरईएल यूटिलिटी इन्जीनियर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट रह चुके हैं। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार एवं अमेरिका में कार्यरत वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन के बीच प्रदेश में उद्यमिता एवं व्यावसायिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू हुआ। प्रदेश को जॉब क्रिएशन एवं उद्यमिता में स्मार्ट स्टेट बनाने की दिशा में फाउण्डेशन राज्य सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका निभाएगा। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता सचिव श्री रजत कुमार मिश्र एवं वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय केला ने हस्ताक्षर किये। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
- केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीमती राजे के अनुरोध पर ही जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा की।
- झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनकी राजस्थानी भाषा में पुस्तक रणखार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया है।
- Rajasthan Chief Minister Smt. Vasundhara Raje and the Union Water Resources Minister Sushri Uma Bharati inaugurated an out-patient department (OPD) for Yoga at Sawai Man Singh Hospital on 21st June 2016.