सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016: राजस्थान सरकार ने 2 अगस्त को राज्य की सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016 घोषित की। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। यह नीति आगामी 30 वर्ष की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। नीति के तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी आवासों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाए ताकि वर्षा जल के अतिरिक्त किसी भी आवास का जल नालियों या सड़क पर न बहे तथा बिना ट्रीटमेंट के कोई भी अपशिष्ट बाहर न जाए। राठौड़ ने बताया कि इस नीति के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनमें जल उपयोग 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या अधिक है। आगामी पांच वर्षों में सभी जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले शहर, हैरिटेज कस्बों तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शत प्रतिशत सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा। 10 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों को 10 साल में तथा 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों को 15 साल में सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। सीवरेज कनेक्शनयुक्त शहरों में 6 माह में तथा नए जुड़ने वाले शहरों में 3 माह में कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।
Home »
Current Affairs
,
Current Affairs in Hindi
,
Rajasthan Current Affairs
,
Rajasthan GK
,
Rajasthan GK Hindi
,
Rajasthan GK Notes
,
Rajasthan Schemes
» राजस्थान बना सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति घोषित करने वाला पहला राज्य