दौसा जिले में स्थित आभानेरी गांव में दो दिवसीय आभानेरी महोत्सव 1 और 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा दौसा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस वार्षिक महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है। महोत्सव में शहनाई वादन, कठपुतली शो, बहरुपिया, रावणहत्था आदि की प्रस्तुतियां चांद बावड़ी और हर्षत माता मंदिर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक की जायेगी। महोत्सव के प्रथम दिन, 1 अक्टूबर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मयूर नृत्य, लंगा गायन, कच्ची घोड़ी, बहरूपिया, भवाई नृत्य जबकि दूसरे दिन के सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में श्री अब्दुल अययूब गौरी द्वारा कवि सम्मेलन की प्रस्तुति चांद बावड़ी उद्यान पर दी जायेगी। फेस्टिवल के दौरान चांद बावड़ी और हर्षत माता मंदिर को फूलों और रोशनियाें से सजाया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर महोत्सव का आनन्द लेंगे। इस अवसर पर विभाग द्वारा देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए ऊंट गाड़ी में सवारी की व्यवस्था भी की जाती है।
Home »
Current Affairs in Hindi
,
Dausa GK
,
Fair and Festivals
,
Rajasthan GK
,
Rajasthan GK Hindi
» दो दिवसीय आभानेरी महोत्सव 1 से 2 अक्टूबर 2016 तक