राजस्थान के अजमेर, जयपुर और जोधपुर शहरों को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर अजमेर के लिए, 50 लाख और जोधपुर के लिए, 43.50 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर के लिए भी शीघ्र ही बजट आवंटन होने की उम्मीद है। उक्त जानकारी जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा द्वारा लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि डवलपमेंट ऑफ सोलर पार्क्स एण्ड अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान में भाडला फेज-द्वितीय, सोलर पार्क (680 मेगावाट) भाडला फेज-तृतीय (1000 में मेगावाट), भाडला फेज-चार (500 मे मेगावाट), फलौदी पोकरण सोलर पार्क (1000 मे मेगावाट), फतहगढ़ प्रथम सोलर पार्क-प्रथम ब (321 मे मेगावाट) सोलर पार्क्स की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे राजस्थान में सोलर पॉवर क्षमता में काफी वृद्धि होगी।