राजस्थान से विश्वमोहन भट्ट को पद्म भूषण, तिलक गीटाई को पद्मश्री अवार्ड

पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा की गयी। राजस्थान से पद्मभूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन हुआ है।  श्री विश्वमोहन भट्ट ने संगीत के क्षेत्र में और श्री तिलक गिताई ने चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। 
उल्लेखीय है कि पंडित विश्वमोहन भट्ट को इससे पहले 1993 में ग्रैमी अवार्ड, 2002 में पद्म श्री अवार्ड समेत कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इस बार इन्हें पद्म भूषण अवार्ड दिया गया। श्री विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा के जरिए भारतीय संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।  इसी प्रकार श्री तिलक गिताई ने किशनगढ़ शैली में रागमाला चित्रों के माध्यम से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। 

NTPC inks pact to take over Chhabra Thermal Power Plant

NTPC inks pact to take over Chhabra Thermal Power Plant. A tripatriate Memorandum of Understanding (MoU) was signed between NTPC, Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUN) and Rajasthan Urja Vikas Nigam Ltd. (RUVNL) in the presence of Chief Minister Smt. Vasundhara Raje here at Chief Minister's residence on Wednesday. Directror (Commercial) Shri A. K. Gupta signed MoU from NTPC side while CMD, RVUN Shri N.K. Kothari and MD, RUVNL Shri Bannalal signed MoU from the State Government side.  
Under the MoU four units of 250-250 MW each of Chhabra Thermal Power Plant will be  transfered to NTPC in the first phase while the two units of 660-660 MW each shall be transfered after commissioning. After transfer of Chhabra TPP to NTPC the state government will receive equity as per latest valuation and the losses being incurred from Chhabra will stop after transfer of the plant and debt liabilities of the state government shall also be reduced. By using advanced techology NTPC will get more production with low consumption of coal and the teriff benefit will reach to the consumers of the state. Best practices of NTPC in effciency and system improvement will also be beneficial for other plants of the state. 
The employees of Chhabra TPP will get the option of merger in NTPC on their will. Energy Minister Shri Pushpendra Singh, Principal Secretary Energy Shri Sanjay Malhotra, Chairman DISCOMS Shri Shreemat Pandey, Joint Secretary in Power Ministery (GoI) Shri A. K. Verma, CMD, NTPC Shri Gurdeep Singh, Advisor Energy Dept. Shri R. G. Gupta were present on this occasion.   

Rajasthan Current Affairs January 2017

Rajasthan Current Affairs for January 2017Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of January 2017 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for January 2017:  

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ कहाँ से किया है ?
A. नया गांव 
B. गोडुंदा 
C. कंवरपुरा मण्डवालान
D. ओसियाँ 
Answer: C 
विस्तार : मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रारम्भ की गई राज्य सरकार की महत्ती योजना है। योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

वर्ष 2017 से दूध उत्पादकों के लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किस योजना के तहत दिया जायेगा ?
A. मुख्यमंत्री सुरक्षा कवच बीमा योजना
B. प्रधानमंत्री बीमा योजना
C. राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना
D. राजस्थान सुरक्षा कवच बीमा योजना
Answer: C 

विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK


राजस्थान सरकार ने 11 जनवरी को छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन को किसे हस्तांतरित किया है ?
A. रिलायंस पावर
B. अडानी पावर
C. एनटीपीसी
D. जिंदल पावर
Answer: C
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में 11 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री निवास पर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC), राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएन) एवं राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (आरयूवीएनएल) के बीच त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओे‘‘ योजना के अन्तर्गत किस जिले को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है?
A. अजमेर
B. झुंझुनू
C. कोटा
D. जयपुर
Answer: B
नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2017 को राजस्थान के झुंझुनू जिले को ‘‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं‘‘ योजना के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान के तिलक गिताई को पद्मश्री पुरस्कार 2017 किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जायेगा ?
A. खेल
B. संगीत
C. चित्रकला
D. विज्ञान
Answer: C
पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा की गयी। राजस्थान से पद्मभूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन हुआ है।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना | Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना (Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। यह सम्भवतः दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि वाली देश की पहली योजना है। मुख्यमंत्री ने सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक को दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए नववर्ष के अवसर पर यह सुरक्षा योजना लागू करने के निर्देश दिए थे। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए नई बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। 

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना

  • इस बीमा योजना में महिलाओं तथा एससी-एसटी के सदस्यों को विशेष सौगात दी गई है। उन्हें कम प्रीमियम पर बीमा लाभ मिलेगा। 
  • इन सदस्यों को मात्र 20 रुपए 25 पैसे वार्षिक प्रीमियम पर इस दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा, जबकि सामान्य सदस्यों के लिए वार्षिक प्रीमियम 24 रुपए 30 पैसे होगा। 
  • सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि इस बीमा योजना से दुग्ध उत्पादक परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक संबल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह दूध उत्पादक किसानों एवं उनके परिजनों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है। 
  • राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के लिए राज्य सरकार ने यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से एमओयू किया है। इसके तहत बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 5 लाख रुपए का बीमा लाभ मिलेगा। 
  • बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने पर या दोनों आखें अथवा दोनों हाथ अथवा दोनों पैर से अपंग होने पर 5 लाख रुपए का बीमा लाभ और एक आंख या एक पैर या एक हाथ की अपंगता पर 2.50 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा।  

पटवार मुख्य परीक्षा 2016 की उत्तर कुंजी जारी

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 24 दिसम्बर, 2016 को आयोजित पटवार सीधी भर्ती (मुख्य) परीक्षा 2016 का प्रश्न पत्र तथा इसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में सम्मिलित प्रश्न अथवा उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्तियां निर्धारित शुल्क के साथ 8 जनवरी, 2017 से 11 जनवरी, 2017 को रात्रि 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। 

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना | Mukhyamantri Swachh Gram Yojana

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना (Mukhyamantri Swachh Gram Yojana): मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रारम्भ की गई राज्य सरकार की महत्ती योजना है। यह योजना राज्य की उन ग्राम पंचायतों में लागू की जा रही है जो कि खुले में शौच जाने के अभिशाप से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी है। योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।
इस योजना के अन्तर्गत प्रतिदिन घर-घर जाकर रिक्शा ट्रोली के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जाएगा। ट्रोली के दो भाग होंगे। हरे भाग में सड़नशील कचरा (बॉयोडीग्रेडेबल) तथा लाल भाग में न सड़ने वाला (नोन बॉयोडीग्रेडेबल) कचरा होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कें प्रत्येक गांव में लगभग 150 घरों का क्लस्टर बनाया जाएगा। क्लस्टर के इन घरों तथा सामुदायिक कचरा पात्र से ठोस कचरे के संग्रहण एवं परिवहन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत दो श्रमिकों का नियोजन 100 दिवसों के लिए किया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत के करीब 30 लोगों को न सिर्फ रोजगार प्राप्त होगा बल्कि कचरा प्रबंधन से ग्राम पंचायत को वार्शिक आय भी प्राप्त होगी

ग्राम सेवक परीक्षा 2016 की उत्तर कुंजी जारी

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 18 दिसम्बर, 2016 को आयोजित ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव तथा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-॥, परीक्षा 2016 का प्रश्न पत्र तथा इसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में सम्मिलित प्रश्न अथवा उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्तियां निर्धारित शुल्क के साथ 5 जनवरी, 2017 से 8 जनवरी, 2017 को रात्रि 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।