पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा की गयी। राजस्थान से पद्मभूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन हुआ है। श्री विश्वमोहन भट्ट ने संगीत के क्षेत्र में और श्री तिलक गिताई ने चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखीय है कि पंडित विश्वमोहन भट्ट को इससे पहले 1993 में ग्रैमी अवार्ड, 2002 में पद्म श्री अवार्ड समेत कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इस बार इन्हें पद्म भूषण अवार्ड दिया गया। श्री विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा के जरिए भारतीय संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। इसी प्रकार श्री तिलक गिताई ने किशनगढ़ शैली में रागमाला चित्रों के माध्यम से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है।