मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना (Mukhyamantri Swachh Gram Yojana): मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रारम्भ की गई राज्य सरकार की महत्ती योजना है। यह योजना राज्य की उन ग्राम पंचायतों में लागू की जा रही है जो कि खुले में शौच जाने के अभिशाप से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी है। योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।
इस योजना के अन्तर्गत प्रतिदिन घर-घर जाकर रिक्शा ट्रोली के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जाएगा। ट्रोली के दो भाग होंगे। हरे भाग में सड़नशील कचरा (बॉयोडीग्रेडेबल) तथा लाल भाग में न सड़ने वाला (नोन बॉयोडीग्रेडेबल) कचरा होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कें प्रत्येक गांव में लगभग 150 घरों का क्लस्टर बनाया जाएगा। क्लस्टर के इन घरों तथा सामुदायिक कचरा पात्र से ठोस कचरे के संग्रहण एवं परिवहन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत दो श्रमिकों का नियोजन 100 दिवसों के लिए किया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत के करीब 30 लोगों को न सिर्फ रोजगार प्राप्त होगा बल्कि कचरा प्रबंधन से ग्राम पंचायत को वार्शिक आय भी प्राप्त होगी