ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2017, कोटा का आयोजन राजस्थान के कोटा में आरएसी परेड ग्राउंड में 24 मई से 26 मई2017 तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय यह आयोजन कोटा के आरएसी परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 30,000 किसान भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार तथा फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। गत वर्ष जयपुर में आयोजित ‘ग्राम 2016‘ की उपलब्धियों को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा ‘ग्राम कोटा‘ का आयोजन किया जा रहा है।
‘ग्राम कोटा‘ के आयोजन के प्रमुख उद्देश्यों में कोटा संभाग के किसानों को कृषि क्षेत्र में उपलब्ध सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से अवगत कराना और कोटा के कृषि विकास को गुणात्मक रूप से अगले स्तर पर ले जाना है। इस आयोजन के दौरान कृषि क्षेत्र के सभी हितधारक - जिनमें कोटा एवं आसपास के किसान, शिक्षाविद, प्रौद्योगिकीविद, कृषि व्यवसाय कंपनियां और नीति निर्माता शामिल हैं, एक मंच पर एकत्रित होंगे। ‘ग्राम कोटा‘ के बारे में जागरूकता लाने एवं इसे लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से गत माह बारां, छबड़ा, भवानी मंडी, झालरापाटन एवं रामगंजमंडी में ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन आयोजित किए गए थे, जिनमें किसानों से जबरदस्त रूझान प्राप्त हुये थे। ‘ग्राम‘ के प्रचार-प्रसार के लिए सरपंचों के साथ बैठकें एवं किसान सभाएं भी आयोजित करना प्रस्तावित है।
0 comments:
Post a Comment