हीरानंद कटारिया राजस्थान के पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर और कोच है। राजस्थान के पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर और कोच हीरानंद कटारिया के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए की गई है। इसके अलावा एथलेटिक्स कोच दिवंगत रामकृष्णन गांधी और रियो पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता टी. मरियप्पन के कोच सत्यनारायण के नाम की अनुशंसा भी द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए की गई है। खिलाड़ी और कोच के रूप में सफल रहे कटारिया करीब तीन दशकों से कबड्डी से जुड़े हुए हैं। 1995 के सैफ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके कटारिया प्रदेश के महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं।
कटारिया ने 1997 से कोचिंग का जिम्मा संभाला और अब तक पांच अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं। कटारिया से कोचिंग लेने वाली शालिनी पाठक, सुमित्रा शर्मा और मंजु भारतीय टीमों में जगह बना चुकी हैं और जूनियर वर्ग में गरिमा गौड़ और माया सहारण हाल ही में भारतीय टीम के शिविर में हिस्सा लेकर लौटी है। कटारिया पिछले 15 सालों से नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष कटारिया का परिवार खेलों से जुड़ा हुआ है। उनके पुत्र लवमीत कटारिया अंतरराष्ट्रीय बॉलीबाल खिलाड़ी है।
No comments:
Post a Comment