Rajasthan Tourism Win National Tourism Awards

President of India, Shri Ram Nath Kovind has awarded the highly popular 'Jaane Kya Dikh Jaaye' television ad campaign of Rajasthan Tourism with National Tourism Award under the category of “Best Tourism Film” at National Tourism Awards 2015-16 held on 27th October 2017 at Vigyan Bhawan, New Delhi. The award was received by Minister of State for Tourism, Government of Rajasthan Smt. Krishnendra Kaur (Deepa)  and Additional Chief Secretary, Department of Tourism, Rajasthan, Shri Nihal Chand Goel.
List of Awards to Rajasthan in National Tourism Awards:

  1. 'Jaane Kya Dikh Jaaye' television ad campaign of Rajasthan Tourism with National Tourism Award under the category of “Best Tourism Film” at National Tourism Awards 2015-16
  2. Rajasthan state was also conferred another prestigious National Tourism Award under “Best State – Comprehensive Development of Tourism” for standing runner-up in the category.
  3. Rajasthan wins three another prestigious tourism awards in hotel category during national tourism award function at Vigyan Bhawan. 
    1. The Oberoi Udai Vilas Hotel, Udaipur get award in the category of best five star deluxe hotels. 
    2. Fataya Prakash Palace Hotel, Udaipur wins award in grand category.
    3. Samod Haveli Gangapol, Jaipur gets award in basic category of hotels.   

About National Tourism Awards: Ministry of Tourism, Government of India, annually presents National Tourism Awards to various segments of the travel, tourism and hospitality industry. These awards are being given since the early 1990s and are presented to State Governments / Union Territories, classified hotels, heritage hotels, approved travel agents, tour operators and tourist transport operators, individuals and other private organizations in recognition of their performance in their respective fields and also to encourage healthy competition with an aim to promote tourism. The National Tourism Awards have over the years emerged as a prestigious recognition of achievements in the travel, tourism and hospitality sectors.

VASTRA 2017 in Jaipur

Textiles Minister Smt. Smriti Zubin Irani inaugurates VASTRA 2017 in Jaipur, Rajasthan on 21st September 2017. Speaking about the success of the mega textiles event Textiles India 2017, the Minister said that Textiles India was an effort not only of the Government; she said that it was an effort of the entire industry that wanted to tell the world in one voice, “Come, Make in India”. She added that nothing better says Make in India than Textiles in India. The Minister said this after inaugurating the 6th Edition of the 4-day international textiles and apparel fair VASTRA 2017, in Jaipur on 21st September 2017.
The Minister said that this confidence in the textiles sector is bolstered by the recent high growth of FDI in the textiles sector. Recounting the success of the Integrated Skill Development Scheme, Smt. Irani also said that the success rate of placements of skilled workforce in textiles sector is now over 70%. She added that the Government continues to engage with the trainees even after placement to ensure that individuals are able to sustain work in their work chain for at least 6 months. The Textiles Minister expressed satisfaction regarding the inclusion of design and other workshops in VASTRA 2017. She added that the beauty and variety of the designs that we have had historically in our nation is something that the Indian textiles sector can and does leverage internationally.
Smt. Irani said that in the growth of the textiles sector lies the growth of India and the growth of job opportunities. She said that the textiles sector provides direct employment to over 45 million people and indirectly impacts close to another 20 million households. She said that the Government of India has brought in Rs. 6,000 crore package specially aimed at providing support to the textiles, apparel and made-ups sectors.

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका Rajasthan Jauhar, Saka

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan) : राजस्थान के इतिहास में "जौहर तथा साकों" का एक विशिष्ठ स्थान है। यहाँ पर युद्ध में वीर सैनिकों एवं उनकी स्त्रियों ने शत्रु की पराधीनता को स्वीकार करने की बजाए सहर्ष मृत्यु का चुनते हुए जान न्यौछावर की है। जौहर व साका उस स्थिति में किए गए जब शत्रु को घेरा डाले बहुत अधिक दिन हो गए या युद्ध में हार निश्चय हो या शत्रु ने युद्ध में विजय प्राप्त कर ली हो। जौहर की घटनाएँ मुख्यत: राजस्थान में मुगल शासकों के आक्रमण एवं युद्ध में हराने के पश्चात उनके द्वारा लूट-पाट एवं स्त्रियों के शीलभंग के कारण होती थी।
जौहर किसे कहते हैं: युद्ध के बाद महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व व्यभिचारों से बचने तथा अपनी पवित्रता कायम रखने हेतु महिलाएं अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा करके जलती चिताओं में कूद पड़ती थी। वीरांगना महिलाओं का यह आत्म बलिदान का कृत्य जौहर के नाम इतिहास में जाना जाता है। जौहर कर लेने का कारण युद्ध में हार होने पर शत्रु राजा द्वारा हरण किये जाने का भय होता था।
साका किसे कहते हैं: युद्ध के दौरान जब युद्ध में हार निश्चित हो जाती थी एवं महिलाओं को जौहर की ज्वाला में कूदने का निश्चय करते देख पुरूष केशरिया वस्त्र धारण कर मरने मारने के निश्चय के साथ युद्ध में दुश्मन सेना पर टूट पड़ते थे कि या तो विजयी होकर लोटेंगे अन्यथा विजय की कामना हृदय में लिए अन्तिम दम तक शौर्यपूर्ण युद्ध करते हुए दुश्मन सेना का ज्यादा से ज्यादा नाश करेंगे। इसे साका कहा जाता है।

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan)
  • चित्तौड़गढ़ के 3 साके
    1. प्रथम साका: यह सन् 1303 में राणा रतन सिंह के शासनकाल में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानी पद्मनी सहित स्त्रियों ने जौहर किया था। अलाउद्दीन की महत्वाकांक्षा और राणा रतनसिंह की अनिंद्य सुंदरी रानी पद्मिनी को पाने की लालसा हमले का कारण बनी। चित्तौड़ के दुर्ग में सबसे पहला जौहर चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी के नेतृत्व में 16000 हजार रमणियों ने अगस्त 1303 में किया था।
    2. दूसरा साका:  यह 1534 ई. में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें राजमाता हाड़ी (कर्णावती) और दुर्ग की सैकड़ों वीरांगनाओं ने जौहर का अनुष्ठान कर अपने प्राणों की आहुति दी।
    3. तीसरा साका: यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था। यह साका जयमल राठौड़ और फत्ता सिसोदिया के पराक्रम और बलिदान के प्रसिद्ध है।
  • जैसलमेर के ढाई साके:
    1. प्रथम साका:  यह अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें भाटी शासक रावल मूलराज, कुंवर रतनसी सहित अगणित योद्धाओं ने असिधारा तीर्थ में स्नान किया और ललनाओं ने जौहर का अनुष्ठान किया।
    2. दूसरा साका:  दूसरा साका फिरोज शाह तुगलक के शासन के शुरुआती वर्षों में हुआ। रावल, दूदा, त्रिलोकसी व अन्य भाटी सरदारों और योद्धाओं ने शत्रु सेना से लड़ते हुए वीरगति पाई और दुर्गस्थ वीरांगनाओं ने जौहर किया।
    3. तृतीय साका (आधा साका): यह घटना 1550 ईस्वी में लूणकरण के शासन काल में कंधार के शासक अमीर अली के आक्रमण के समय हुआ था। तीसरा साका अद्र्ध साका कहलाता है। कारण इसमें वीरों ने केसरिया तो किया लेकिन जौहर नहीं हुआ। अत: इसे आधा साका ही माना जाता हैं। इसलिए जैसलमेर के ढाई साके गिने जाते हैं।  
  • गागरोण (जालौर) के 2 साके
    1. प्रथम साका: 1423 ईस्वी में अचलदास खींची के शासन काल में माण्डू के सुल्तान होशंगशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानियों व स्त्रियों ने जौहर किया।
    2. दूसरा साका: गागरोण का दूसरा साका 1444 ईस्वी में हुआ। जब मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी ने विशाल सेना के साथ इस दुर्ग पर आक्रमण किया एवं स्त्रियों ने जौहर किया।
  • रणथंभौर का 1 साका: यह सन् 1301 में अलाउद्दीन खिलजी के ऐतिहासिक आक्रमण के समय हुआ था। इसमें हम्मीर देव चौहान विश्वासघात के परिणामस्वरूप वीरगति को प्राप्त हुआ तथा उसकी पत्नी रंगादेवी ने जौहर किया था। इसे राजस्थान का प्रथम साका माना जाता है। 
  • जालौर का 1 साका: कान्हड़देव के शासनकाल में 1311-12 में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था एवं स्त्रियों ने जौहर किया।

Alwar MP Chand Nath Yogi dies

BJP MP from Alwar and head of Rohtak’s Baba Mastnath Math, Chand Nath Yogi, passed away on 16th September 2017 while undergoing treatment in New Delhi. He was 61. The 61-year-old Mahant, who headed Baba Mastnath Matth, Rohtak, had won the Alwar seat in the 2014 parliamentary elections after defeating Congress candidate and former union minister Jitendra Singh. Mahant’s body is being taken to Rohtak and the last rites would take place at the matth around 4 pm, Alwar District BJP president Raghuveer told The Tribune.
Prime Minister Narendra Modi expressed grief over the death of the MP, who was suffering from throat cancer. Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje also expressed condolences to the bereaved family members, saying it is an irreparable loss to to her and the entire BJP family. Now, two Lok Sabha seats, one held by Chand Nath in Alwar and another by Sanwarlal Jat in Ajmer have fallen vacant after their death. Rajasthan sends 25 members to the Lok Sabha.

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 254

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 254: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 254:
सम्प सभा की स्थापना किसने की
A. माणिक्यलाल वर्मा
B. जयनारायण व्यास
C. बलवन्तसिंह मेहता
D. गोविन्द गिरी
Answer D. गोविन्द गिरी

निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र 1920 में विजयसिंह पथिक ने वर्धा से प्रकाशित किया था
A. नवीन राजस्थान
B. तरुण राजस्थान
C. राजस्थान केसरी
D. नवजीवन
Answer C. राजस्थान केसरी

निम्नलिखित में से डूंगरपुर राज्य प्रजा मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
A. गौरी शंकर उपाध्याय
B. ठक्कर बप्पा
C. भोगीलाल पंड्या
D. माणिक्यलाल वर्मा
Answer C. भोगीलाल पंड्या

निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
     लोक देवता    मुख्य स्थल
A. गोगाजी     -   गोगामेडी
B. मल्लिनाथ   -   पिचियाक
C. पाबूजी      -  कोलू
D. तेजाजी     -  परबतसर
Answer B. मल्लिनाथ -- पिचियाक

संत मावजी का सम्बन्ध है
A. डूंगरपुर
B. जोधपुर
C. बीकानेर
D. अलवर
Answer A. डूंगरपुर

निम्न में से कौन विश्नोई सम्प्रदाय का संस्थापक था
A. हरभूजी
B. पाबूजी
C. जाम्भोजी
D. गोगाजी
Answer C. जाम्भोजी

किराडू का सोमेश्वर मंदिर और आभानेरी का हर्षत-माता मंदिर निम्नलिखित में से कौन सी स्थापत्य शैली में बने है
A. गुप्त
B. गुर्जर-प्रतिहार
C. मौर्य
D. द्रविड़
Answer B. गुर्जर-प्रतिहार

निम्नांकित में से किस दुर्ग को यूनेस्को ने विरासत दुर्ग घोषित नहीं किया है
A. जैसलमेर
B. आमेर
c.मांडलगढ़
D.गागरोन
ANSWER C मांडलगढ़

गोपाल ,उदय, हुकम, जीवनचित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित थे
A. आमेर-जयपुर शैली
B. बीकानेर शैली
C. जोधपुर शैली
D. मेवाड़ शैली
Answer A. आमेर-जयपुर शैली

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 253

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 253: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 253:
निम्नलिखित नदियों में से राजस्थान में कौन सी 'रुन्डित सरिता ' कहलाती है
A. वाकल
B. खारी
C. बाणगंगा
D. कोठारी
Answer C. बाणगंगा

निम्न में से राजस्थान में कौन सा क्षेत्र बालुका स्तूप मुक्त है
A. शेरगढ़ - शिव
B. ओसियाँ - शेरगढ़
C. बायुत - चोहटन
D. फलौदी - पोकरण
Answer D. फलौदी - पोकरण

निम्न में से राजस्थान के किस जिले में बांका पट्टी' पेटी फैली हुई है
A. भीलवाड़ा
B. नागौर
C. चुरू
D. सीकर
Answer B. नागौर

बैराठ ( विराटनगर) में प्रथम उत्खनन किसके नेतृत्व में किया गया था
A. दयाराम साहनी
B. डॉ. एन.आर.बनर्जी
C. डी. आर. भण्डारकर
D. आर. सी. अग्रवाल
Answer A. दयाराम साहनी

निम्नांकित में से किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार राजवंश की सैन्य शक्ति एवं समृध्दी का उल्लेख किया है
A. मार्को पोलो
B. सुलेमान
C. अल बिरूनी
D. आर.सी. अग्रवाल
Answer B. सुलेमान

रणथम्भौर की विजय के उपरान्त अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था
A. उलुग खान
B. नुसरत खान
C. अक्रात खान
D. उमर खान
Answer A. उलुग खान

निम्नलिखित में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तोड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है
A. खाजाइन-उल-फुतूह
B. नुह-ए-सिपेहर
C. तुगलकनामा
D. मिफ्ता-उल-फुतूह
Answer A. खाजाइन-उल-फुतूह

किस राजपूत सरदार ने खानवा के युध्द में राणा सांगा के घायल हो जाने के बाद उनका राज-चिह्न धारण करके युध्द जारी रखा था
A. जयमल
B. झाला अज्जा
C. राम सहाय तंवर
D. दुर्गादास
Answer B. झाला अज्जा

निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने 'विजय कट्कातु ' की उपाधि धारण की थी
A. महाराजा जसवंतसिंह
B. महाराणा कुम्भा
C. महाराणा सांगा
D. महाराणा राजसिंह
Answer D. महाराणा राजसिंह

पंडित नेनूराम शर्मा किस प्रजा मण्डल से संबंधित थे
A. अलवर
B. मारवाड़
C. सिरोही
D. कोटा
Answer D. कोटा

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 252

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 252: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 252:
निम्न में से कौन सी पहाड़ियाँ मध्य अरावली श्रेणी में स्थित है
A. मेरवाडा पहाड़ियाँ
B. रोजा भाखर पहाड़ियाँ
C. इसराना भाखर पहाड़ियाँ
D. गिर्वा पहाड़ियाँ
Answer A. मेरवाडा पहाड़ियाँ

राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौन सा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है
A. पैराबोलिक
B. तारा
C. बरखान
D. घोराउड
Answer D. घोराउड

लूनी नदी के प्रदुषण का प्रमुख स्त्रोत क्या है
A. रंगाई-छपाई उद्योग
B. ग्वार-गम उद्योग
C. इन्जीनियरिंग उद्योग
D. हैंडीक्राफ्ट उद्योग
Answer A. रंगाई-छपाई उद्योग

भोराट पठार जिसके मध्य स्थित है, वह है
A. अचलगढ़ एवं तारागढ़
B. गोगुन्दा एवं बैराठ
C. कुम्भलगढ़ एवं गोगुन्दा
D. जरगा एवं अचलगढ़
Answer C. कुम्भलगढ़ एवं गोगुन्दा

राजस्थान में सर्दी की वर्षा कहलाती है
A. काल बैसाखी
B. आम्र वर्षा
C. मावठ
D. नोर्वेस्टर
Answer C. मावठ

निम्न में से जिस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है , वह है
A. प्रतापगढ़
B. जालोर
C. बाड़मेर
D. डूंगरपुर
Answer A. प्रतापगढ़

पश्चिमी राजस्थान में 'पश्चिमी रेतीला मैदान' की पूर्वी सीमा निम्न में से कौन सी समवर्षा रेखा बनाती है
A. 15 सेमी
B. 25 सेमी
C. 40 सेमी
D. 80 सेमी
Answer C. 40 सेमी

भारत के मरुस्थलीकरण एवं भुअवनयन एटलस (इसरो-2007) के अनुसार राजस्थान में मरुस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र है
A. 70%
B. 67%
C. 65%
D. 59%
Answer B. 67%

राजस्थान में निम्न में से कौन से जिले मुख्यत: बीहड़ प्रभावित है
A. कोटा, सवाईमाधोपुर, धौलपुर
B. बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर
C. भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमन्द
D. अजमेर, भीलवाड़ा, पाली
Answer A. कोटा, सवाईमाधोपुर, धौलपुर

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan Current Affairs September 2017

Rajasthan Current Affairs for September 2017Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of September 2017 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   
RAJASTHAN GK Video: https://youtu.be/4qOz_QG5GIQ

Rajasthan Current Affairs for September 2017
:  
राजस्थान के किस जिले का सरकारी अस्पताल में पिछले दिनों नवजात बच्चों की मौत कारण समाचार में रहा है? A. जयपुर B. बांसवाड़ा C. चूरू D. डूंगरपुर Answer: B विस्तार : बांसवाड़ा के सरकारी एमजी अस्पताल में पिछले 2 महीने में 90 से अधिक नवजात बच्चों की मौत होने के बाद 3 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री सुशील कटारा और पंचायत राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने अस्पताल का निरीक्षण किया। .... Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK राजस्थान से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को किस मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है? A. वित्त B. रेल C. कृषि D. दूरसंचार Answer: C विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितम्बर 2016 को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। 3 साल के कार्यकाल में मोदी का यह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार है।.... Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK केंद्र के कैबिनेट में फेरबदल के बाद, राजस्थान से कितने कैबिनेट मंत्री है? A. 1 B. 2 C. 4 D. कोई नहीं Answer: D विस्तार : 3 सितम्बर 2017 को हुए कैबिनेट विस्तार में कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी कैबिनेट में अब कुल 75 मंत्री हो गया हैं। हालाँकि कैबिनेट में फेरबदल से पहले जो कयास लगाए जा रहे थे, वे सब धरे रह गए। एक और सांसद को मोदी टीम में शामिल होने का मौका तो मिला, लेकिन राजस्थान से कैबिनेट मंत्री बनने का सपना धरा रह गया .... Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

पर्यटन पुरुष्कार में बेस्ट होटल फाइव स्टार डीलक्स केटेगरी में की विजेता द-ओबेरॉय उदय विलास होटल कहाँ स्थित है?
A. उदयपुर
B. अजमेर
C. कोटा
D. बीकानेर
Answer: A
विस्तार : पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग को दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) को दिल्ली के विज्ञान भवन में पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार वितरण के लिएआयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोन्स से राजस्थान की पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा और अतिरिक्त मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल ने ये पुरस्कार ग्रहण किये.... Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS)-2016 के अनुसार राजस्थान में शिशु मृत्युदर कितनी है ?
A. 41
B. 33
C. 29
D. 46
Answer: A
विस्तार : राजस्थान में संचालित विभिन्न अभिनव स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के सकारात्मक परिणाम अब दृष्टिगोचर होने लगे हैं। स्वास्थ्य सूचकांकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS)-2016 की जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के शिशु मृत्युदर में 2 अंकों का सुधार दर्ज किया गया हैं एवं अब शिशु मृत्युदर 41 रह गयी है। .... Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK