Rajasthan government hikes OBC reservation from 21% to 26%

Rajasthan Assembly on 26th October 2017 passed a bill which increased reservation for the Other Backward Classes (OBC) from 21 percent to 26 percent. The community includes Gujjars and four other castes. The reservation in Rajasthan now stands at 54 per cent defying the set ceiling of 50 per cent by the Supreme Court. The Backward Classes (Reservation of Seats in Educational Institutions in the State and of Appointment and Posts in Services under the State) Bill, 2017, seeks to provide 5 per cent reservation to Banjara, Baldiya, Labana; Gadiya Lohar, Gadoliya; Gujar, Gurjar; Raika, Rebari, Debasi and Gadariya, Gadri, Gayari.
Rajasthan High Court last year struck down five per cent reservation for these castes provided through The Rajasthan Special Backward Classes Act, 2015, pointing out flaws in the government’s process of granting reservation. With the 2015 SBC Act, the government had moved the five castes from OBC into a separate Special Backward Castes category. As per Supreme Court guidelines, the total quota in government jobs and educational institutes for different reserved categories in the state cannot go beyond 50 per cent.

GRAM 2017 in Udaipur from 7 to 9 November 2017

GRAM 2017 in Udaipur: The Divisional-level Global Rajasthan Agritech Meet (GRAM) will be held in Udaipur from 7 to 9 November. To be organized at the Maharana Pratap University of Agriculture & Technology the mega agri-event will have Video Arena, Special Pavilion for Agri Start-ups, Smart Farm, Conferences, Exhibition, ‘Jajam Chaupals’, among others. This was informed by Principal Secretary Agriculture, Government of Rajasthan, Ms. Neelkamal Darbari. The ‘GRAM’ Udaipur will be jointly organised by the Government of Rajasthan and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industries (FICCI). Ms. Darbari further elaborated that the objective of the ‘GRAM’ at Udaipur, as in the ‘GRAMs’ held in Jaipur and Kota, is to empower farmers with latest technical know-how and best practices and provide a platform for showcasing Agri-Innovations. The event will also be an appropriate platform for entrepreneurial networking as well as initiating knowledge and technology transfer. 
Principal Secretary Agriculture also informed that the Smart Farm will be spread over 1200 sq. mtrs, Exhibition Area over 4000 sq. mtrs, Outdoor space over 3200 sq. Mtrs. A special highlight of the 3-day Agritech event will be a ‘Video Arena’ set-up for international players to showcase industry's best practices, production set-ups and manufacturing capabilities using videos and pictures. A special pavilion for Agri Start-Ups will also be set-up to facilitate incubation support to Agri-entrepreneurs and early-age tech start-ups by providing access to expert vision, knowledge and varied resources. Experts and well-known personas in the field of Agriculture, Horticulture and Animal Husbandry will be invited to speak at the event.  The Udaipur Division is the largest producer of Maize, Soybean, Paddy, Pigeon Pea in agricultural crops. It is also one of the largest contributors of major fruit crops like Mango and Custard Apple. Isabgol is also emerging as a major medicinal crop here. Interestingly the cropping intensity of the Division is 154% as compared to State’s 138%. The Division is also bestowed with a strong agricultural output and rich produce. It is also well-positioned for investment in agro-processing and has an effective highway, train and air connectivity. 
About ‘Global Rajasthan Agritech Meet 2017, Udaipur’ (GRAM) 
Global Rajasthan Agritech Meet (GRAM) will be held from 7 to 9 November at Maharana Pratap University of Agriculture & Technology in Udaipur. The GRAM Udaipur will be jointly organised by the Government of Rajasthan and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industries (FICCI). Government of Rajasthan looks forward to replicate GRAM 2017 Kota’s accomplishment at Udaipur in Rajasthan. One of the core objectives of ‘GRAM’ Udaipur would be to empower the farmers with latest technical know-how and best practices while providing them with new business opportunities and avenues for growth and agriculture and allied ecosystems. The event will bring all stakeholders- farmers from in and around Udaipur, agribusiness companies, academicians, progressive farmers and farmer groups, financial institutions, animal husbandry experts and policy makers. 

राजस्थान विधानसभा देश की प्रथम आनलाइन प्रस्ताव लेने वाली विधानसभा बनी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने 13 अक्टूबर को विधानसभा स्थित अपने वैश्म में राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अन्तर्गत विधायकों द्वारा प्राप्त ध्यान आकर्षण प्रस्तावों को राज्य सरकार को आनलाइन से भिजवाये जाने की लेपटाप का बटन दबाकर शुरूआत की।  विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज ने बताया कि 14वीं विधानसभा के नवें सत्र से विधायकों से राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 131 के अन्तर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, नियम 50 के अन्तर्गत स्थगन प्रस्ताव, नियम 295 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख की सूचनाऎं एवं नियम 119 एवं 127 के अन्तर्गत अविलम्बनीय लोक महत्व के विषयों संबंधी प्रस्तावों को आनलाइन विधानसभा में भेजे जाने तथा संबंधित विभाग को भेजने एवं उनकी तथ्यात्मक सूचना राज्य सरकार से प्राप्त करने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन आई सी ) के सहयोग से आनलाइन करने की प्रक्रिया में राजस्थान विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है ।
एन.आई.सी की राज्य सूचना अधिकारी श्रीमती इंदु गुप्ता ने बताया कि पोर्टल के संबंध में राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान विधानसभा द्वारा शासन सचिवालय में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित की गयी है जिसका SecLAN IP 24557 है। ऑनलाईन प्रस्ताव सूचना प्रणाली के लागू होने से विभागों द्वारा प्रस्तावों के जवाब प्रेषित करना अधिक सुविधाजनक हो जायेगा। इससे समय, कागज व श्रम सभी की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधान सभा देश की अग्रणी विधान सभाओं मे से है, जहां लगभग सभी विधायी कार्य ऑन लाईन किये जा रहे है। 

Rajasthan Current Affairs October 2017

Rajasthan Current Affairs for October 2017Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of October 2017 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for October 2017
:  
संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए राजस्थान के किस सांसद को मनोनीत किया गया है? A. अर्जुनलाल मीणा B. संतोष अहलावत C. गजेंद्र सिंह शेखावत D. देवजी पटेल Answer: B विस्तार : झुंझुनू से सांसद श्रीमती संतोष अहलावत को 72वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौपा गया है। वे 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2017 तक अमेरिका में होने वाले अधिवेशन में भाग लेगी...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK आसियान इंडिया म्यूज़िक फेस्टिवल 2017 के ‘द म्यूजिक स्टेज’ का आयोजन कहाँ हुआ? A. बीकानेर B. उदयपुर C. अजमेर D. जयपुर Answer: D विस्तार : जवाहर कला केन्द्र में 9 अक्टूबर को आसियान इंडिया म्यूज़िक फेस्टिवल की शुरूआत ‘द म्यूजिक स्टेज’ की शुरूआत हुई। यह फेस्टिवल आसियान एवं भारत के परस्पर संवाद सम्बंधों की 25वीं वर्षगांठ का सांस्कृतिक उत्सव है और दोनों के मध्य के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल को डिजाइन किया गया है...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK स्वामी केशवानन्द राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार से किसे अक्टूबर 2017 में सम्मानित किया गया है? A. ओ.पी. यादव B. मनीष चौधरी C. रंजन वर्मा D. मुकेश मूण्डवाड़िया Answer: A विस्तार : जयपुर निवासी एवं डीडी न्यूज नई दिल्ली में संपादक के पद पर कार्यरत डॉं. ओ.पी. यादव को बीकानेर में आयोजित एक राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी सम्मेलन में ‘स्वामी केशवानन्द राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। डॉं. यादव को यह पुरस्कार स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र होने के साथ कृषि क्षेत्र में पत्रकारिता के जरिए उत्कृष्ट मापदंड करने के लिए दिया गया है...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK राजस्थान के किस शहर में 11 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया? A. किशनगढ़ B. करौली C. भीलवाड़ा D. राजसमंद Answer: A विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने आज, 11 अक्टूबर 2017 को अजमेर जिले में किशनगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह राजस्थान का उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ एयरपोर्ट की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2013 में की थी...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK ग्राम 2017 का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक कहाँ होगा? A. जयपुर B. कोटा C. उदयपुर D. जोधपुर Answer: C विस्तार : ग्राम 2017 के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 7 से 9 नवंबर तक उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय के प्रांगण में 7 से 9 नवंबर 2017 तक होगा। ‘ग्राम‘ (ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट) के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के साथ ‘एमओयू‘ किया है। ...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK

किस राज्य सरकार ने हाल ही में विवादित विधेयक पेश किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों पर बिना स्वीकृति,अपराधिक जांच पर प्रतिबंध होगा?
A. मध्यप्रदेश सरकार
B. राजस्थान सरकार
C. गुजरात सरकार
D. केरल सरकार
Answer: B. राजस्थान सरकार
विस्तार: राजस्थान सरकार ने अक्टूबर 2017 में राज्य विधानसभा में दंड संहिता (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2017 को सहमति जारी की। यह विधेयक राज्य के पूर्व न्यायाधीशों, मैजिस्ट्रेट्स और सरकारी कर्मचारियों को पूर्व स्वीकृति अपराधिक जांच पर प्रतिबंध संबंधी अधिकार प्रदान करता है...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK

किस बंदरगाह से भारत ने पहली बार अफगानिस्तान गेहूं भेजा है?
A. चाबहार
B. प्रदीप
C. चेन्नई
D. कोलकाता
Answer: A. चाबहार
विस्तार : भारत ने 29 अक्टूबर को पहली बार ईरान के चाबहार पोर्ट/बंदरगाह के जरिए अफगानिस्तान को गेहूं का पहला शिपमेंट भेजा है। इसे ऐतिहासिक बताया गया है, क्योंकि यह अफगानिस्तान से शानदार कनेक्टिविटी के लिए चाबहार बंदरगाह के ऑपरेशनल होने का रास्ता साफ करेगा...Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK