राजस्थान की 6 ऎतिहासिक बावड़ियों पर डाक टिकट जारी

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिंन्हा ने 29 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली के कोंस्टीटूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में राजस्थान की छह ऎतिहासिक बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकिट जारी किए। इन बावड़ियों में नई दिल्ली की मशहूर अग्रसेन की बावड़ी पर भी प्रमुखता से डाक टिकिट जारी किया गया। 
राजस्थान की बावड़ियों में निम्न शामिल हैं।

  1. आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी
  2. बूंदी की रानीजी की बावड़ी
  3. बूंदी की नागर सागर कुंड
  4. अलवर जिले की नीमराना बावड़ी
  5. जोधपुर का तूर जी का झालरा
  6. जयपुर की पन्ना मियाँ की बावड़ी

No comments:

Post a Comment