22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी, 2018 तक जयपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में राज्य सरकार सक्रिय भागीदारी का निर्वहन कर कार्य करेगा तथा सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे ताकि युवा महोत्सव का जयपुर में भव्य आयोजन हो सके।
युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश, केन्द्र शाषित राज्यों सहित अन्य राज्यों के लगभग 3500 से 5000 युवा सहभागी होंगे। इन्हें जयपुर दर्शन कराने, राज्य का पर्यटन साहित्य और राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों का साहित्य सुलभ कराने तथा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित रौशनी, पेयजल, साफ-सफाई, सड़क व्यवस्था, मोबाईल टॉयलेट के साथ मेडीकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही युवा सहभागियों का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किए जाने के भी निर्देश दिए।
0 comments:
Post a Comment