Rajasthan Current Affairs for April 2018: Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS / Bank and other competitive examinations across Rajasthan. As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of April 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
Rajasthan Current Affairs for April 2018:
हाल ही में किसने मुख्य सचिव का पदभार संभाला ?
A. डी.बी. गुप्ता
B. एन.सी गोयल
C. संजीव कुमार
D. सुरेश प्रभु
Answer: A
विस्तार : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री डी.बी. गुप्ता ने सोमवार को शासन सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में श्री एन.सी गोयल से मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 11 सितम्बर 1960 में जन्मे जयपुर जिले के मूल निवासी श्री डी.बी गुप्ता 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। श्री गुप्ता इससे पूर्व वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे ।
हाल ही में गृहमंत्री ने किस शहर में “पीसीवी“ टीकाकरण का शुभारंभ किया ?
A. उदयपुर
B. जयपुर
C. जोधपुर
D. भरतपुर
Answer: A
विस्तार : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उदयपुर जिले के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केन्द्र में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत न्यूमोकोकल कान्प्यूमेंट वैक्सीन का शुभारंभ 7 अप्रैल को गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया एवं आरएनटी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी.सिंह के आतिथ्य में हुआ। विभागाध्यक्ष रेखा भटनागर ने बताया कि पीसीवी का पहला टीका बेबी सुनीता पुत्री श्रीमती गुड्डी को बाल चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. सुरेश गोयल द्वारा लगाया गया। उन्होंने बताया कि यह टीका शिशुओं को न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोनिया व अन्य बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।