Rajasthan Current Affairs for August 2018: Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan. As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of August 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android App: tinyurl.com/RajasthanGK
Rajasthan Current Affairs for August 2018:
हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. संदीप सिंह
B. दीपक उप्रेती
C. मनोज मिश्रा
D. दिलीप संघवी
Answer: B
राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में दीपक उप्रेती अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, होमगार्ड जेल और मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है।
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 कहाँ पर आयोजित किया गया है?
A. जयपुर
B. काठमांडू
C. बीजिंग
D. मास्को
Answer: B
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 काठमांडू में आयोजित किया गया है। इस शिखर सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सडकों, वायुमार्गो और संचरण लाइनों सहित बिम्सटेक देशों के बीच तालमेल बढ़ाना है।
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा कब की थी?
A. 20 जुलाई
B. 12 जुलाई
C. 22 जुलाई
D. 28 जुलाई
Answer: C
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा 22 जुलाई 1947 में की थी। इसमें तीन रंग थे, ऊपर केसरिया, बीच में सफ़ेद और नीचे हरा| सफ़ेद रंग की पट्टी में नीले रंग से अशोक चक्र बना था| इसमें चौबीस तीलियाँ है, जो धर्म और कानून का प्रतिनिधित्व करती है।
2 अगस्त 2018 को कौन सी कम्पनी 1 ट्रिलियन डॉलर (US $1 Trillion) के बाज़ार पूँजीकरण को पार करने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई?
A. गूगल
B. अमेज़न
C. एप्पल
D. माइक्रोसॉफ्ट
Answer: C
विस्तार: अमेरिका की दिग्गज टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल इंक (Apple Inc.) का बाज़ार पूँजीकरण (Market Capitalization) 2 अगस्त 2018 को 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर - US$1 Trillion) के स्तर को पार कर गया। इसके साथ ही यह कम्पनी इस स्तर तक पहुँचने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई। इस दिन कम्पनी के शेयर भाव लगभग 2.9% बढ़कर 207.39 डॉलर के स्तर तक पहुँच गए जो अभी तक का अधिकतम भाव है। 90 के दशक के अंतिम वर्षों में अपनी मृत्युशैय्या पर पड़ी इस कम्पनी को इसके सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने आईफोन (iPhone) के विकास के साथ एक दिग्गज कम्पनी में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। iPhone की मांग ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि एप्पल 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुँचने वाली दुनिया की पहली कम्पनी नहीं है। वर्ष 2007 में चीन की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी पेट्रोचाइना क. (PetroChina Co.) का बाजार मूल्य भी इस स्तर को पार कर गया था। वहीं सऊदी अरब की तेल कम्पनी सऊदी अरमाको (Saudi Aramco) को अनाधिकारिक रूप से विश्व की सबसे मूल्यवान कम्पनी होने का दर्जा हासिल है तथा इसके शेयर सूचीबद्ध न होने के बावजूद इसका मूल्य लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर बताया जाता रहा है।
A. संदीप सिंह
B. दीपक उप्रेती
C. मनोज मिश्रा
D. दिलीप संघवी
Answer: B
राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में दीपक उप्रेती अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, होमगार्ड जेल और मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है।
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 कहाँ पर आयोजित किया गया है?
A. जयपुर
B. काठमांडू
C. बीजिंग
D. मास्को
Answer: B
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 काठमांडू में आयोजित किया गया है। इस शिखर सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सडकों, वायुमार्गो और संचरण लाइनों सहित बिम्सटेक देशों के बीच तालमेल बढ़ाना है।
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा कब की थी?
A. 20 जुलाई
B. 12 जुलाई
C. 22 जुलाई
D. 28 जुलाई
Answer: C
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा 22 जुलाई 1947 में की थी। इसमें तीन रंग थे, ऊपर केसरिया, बीच में सफ़ेद और नीचे हरा| सफ़ेद रंग की पट्टी में नीले रंग से अशोक चक्र बना था| इसमें चौबीस तीलियाँ है, जो धर्म और कानून का प्रतिनिधित्व करती है।
2 अगस्त 2018 को कौन सी कम्पनी 1 ट्रिलियन डॉलर (US $1 Trillion) के बाज़ार पूँजीकरण को पार करने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई?
A. गूगल
B. अमेज़न
C. एप्पल
D. माइक्रोसॉफ्ट
Answer: C
विस्तार: अमेरिका की दिग्गज टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल इंक (Apple Inc.) का बाज़ार पूँजीकरण (Market Capitalization) 2 अगस्त 2018 को 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर - US$1 Trillion) के स्तर को पार कर गया। इसके साथ ही यह कम्पनी इस स्तर तक पहुँचने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई। इस दिन कम्पनी के शेयर भाव लगभग 2.9% बढ़कर 207.39 डॉलर के स्तर तक पहुँच गए जो अभी तक का अधिकतम भाव है। 90 के दशक के अंतिम वर्षों में अपनी मृत्युशैय्या पर पड़ी इस कम्पनी को इसके सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने आईफोन (iPhone) के विकास के साथ एक दिग्गज कम्पनी में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। iPhone की मांग ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि एप्पल 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुँचने वाली दुनिया की पहली कम्पनी नहीं है। वर्ष 2007 में चीन की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी पेट्रोचाइना क. (PetroChina Co.) का बाजार मूल्य भी इस स्तर को पार कर गया था। वहीं सऊदी अरब की तेल कम्पनी सऊदी अरमाको (Saudi Aramco) को अनाधिकारिक रूप से विश्व की सबसे मूल्यवान कम्पनी होने का दर्जा हासिल है तथा इसके शेयर सूचीबद्ध न होने के बावजूद इसका मूल्य लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर बताया जाता रहा है।
Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News
No comments:
Post a Comment