Rajasthan Current Affairs for February 2019: Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan. As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of February 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android App: tinyurl.com/RajasthanGK
Rajasthan Current Affairs for February 2019:
हाल ही में किस राज्यसभा द्वारा पारित किये गये संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है?
A. उत्तर प्रदेश
B. हरियाणा
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार : राजस्थान विधानसभा में हाल ही में पंचायतीराज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित कर दिए गए। इन संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
एक्सरसाइज़ राहत 2019 का आयोजन कहाँ हुआ है?
A. जयपुर
B. गोवा
C. चेन्नई
D. मुंबई
Answer: A
विस्तार: संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'एक्सरसाइज़ राहत' का जयपुर, राजस्थान में समापन हुआ, जिसे मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए सह-संचालन के प्रयासों के साथ राजस्थान के जयपुर, कोटा और अलवर में प्रदर्शित किया गया तथा एनडीएमए ने अभ्यास का संचालन किया। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान द्वारा किया गया। अभ्यास में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तंत्र (एनडीएमआरएम), एसडीएमए राजस्थान और डीएलएमए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
A. हरियाणा
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार: राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया।
रेगिस्तान महोत्सव 2019 कहाँ आयोजित किया गया?
A. जोधपुर
B. जैसलमेर
C. बीकानेर
D. जयपुर
Answer: B
विस्तार: जैसलमेर के सैंड डून में रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारों पर्यटकों के साथ 40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव आयोजित किया गया। यह 3-दिवसीय उत्सव, गढ़सीसर झील के किले से रंगीन जुलूस के साथ, रेगिस्तान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। इसमें मिस्टर डेजर्ट और सुश्री मूमल प्रतियोगिताओं, मूंछों की प्रतियोगिताओं, पगड़ी बांधना, संगीत और सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल है। लोक कलाकारों ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।
किसे हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है?
A. राजनाथ सिंह
B. नरेंद्र मोदी
C. सुषमा स्वराज
D. राहुल गाँधी
Answer: B
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय हैं। उन्हें यह सम्मान आर्थिक विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाकर वैश्विक शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिला है।
ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2019 में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला?
A. रोमा
B. ब्लैक पैंथर
C. ग्रीन बुक
D. ब्लैकलेंसमैन
Answer: C
विस्तार: अमेरिकी फिल्म "ग्रीन बुक" (“Green Book”) को इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर प्रदान किया गया। 24 फरवरी 2019 को आयोजित 91वें अकेडमी अवॉर्ड समारोह में जहाँ इस फिल्म को कुल 3 ऑस्कर पुरस्कार मिले वहीं "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) वर्ष की सबसे सफल फिल्म रही और इसे 4 ऑस्कर पुरस्कार मिले। मैक्सिकन फिल्म "रोमा" (“Roma”) के लिए अल्फांसो कुआरों (Alfonso Cuaron) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का ऑस्कर मिला। वहीं रामी मालेक (Rami Malek) को फिल्म "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का ऑस्कर मिला जबकि फिल्म "द फेवरेट" (“The Favourite”) के लिए ओलिविया कोलमन (Olivia Colman) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का ऑस्कर मिला।
A. उत्तर प्रदेश
B. हरियाणा
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार : राजस्थान विधानसभा में हाल ही में पंचायतीराज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित कर दिए गए। इन संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
एक्सरसाइज़ राहत 2019 का आयोजन कहाँ हुआ है?
A. जयपुर
B. गोवा
C. चेन्नई
D. मुंबई
Answer: A
विस्तार: संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'एक्सरसाइज़ राहत' का जयपुर, राजस्थान में समापन हुआ, जिसे मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए सह-संचालन के प्रयासों के साथ राजस्थान के जयपुर, कोटा और अलवर में प्रदर्शित किया गया तथा एनडीएमए ने अभ्यास का संचालन किया। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान द्वारा किया गया। अभ्यास में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तंत्र (एनडीएमआरएम), एसडीएमए राजस्थान और डीएलएमए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
A. हरियाणा
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार: राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया।
रेगिस्तान महोत्सव 2019 कहाँ आयोजित किया गया?
A. जोधपुर
B. जैसलमेर
C. बीकानेर
D. जयपुर
Answer: B
विस्तार: जैसलमेर के सैंड डून में रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारों पर्यटकों के साथ 40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव आयोजित किया गया। यह 3-दिवसीय उत्सव, गढ़सीसर झील के किले से रंगीन जुलूस के साथ, रेगिस्तान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। इसमें मिस्टर डेजर्ट और सुश्री मूमल प्रतियोगिताओं, मूंछों की प्रतियोगिताओं, पगड़ी बांधना, संगीत और सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल है। लोक कलाकारों ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।
किसे हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है?
A. राजनाथ सिंह
B. नरेंद्र मोदी
C. सुषमा स्वराज
D. राहुल गाँधी
Answer: B
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय हैं। उन्हें यह सम्मान आर्थिक विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाकर वैश्विक शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिला है।
ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2019 में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला?
A. रोमा
B. ब्लैक पैंथर
C. ग्रीन बुक
D. ब्लैकलेंसमैन
Answer: C
विस्तार: अमेरिकी फिल्म "ग्रीन बुक" (“Green Book”) को इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर प्रदान किया गया। 24 फरवरी 2019 को आयोजित 91वें अकेडमी अवॉर्ड समारोह में जहाँ इस फिल्म को कुल 3 ऑस्कर पुरस्कार मिले वहीं "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) वर्ष की सबसे सफल फिल्म रही और इसे 4 ऑस्कर पुरस्कार मिले। मैक्सिकन फिल्म "रोमा" (“Roma”) के लिए अल्फांसो कुआरों (Alfonso Cuaron) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का ऑस्कर मिला। वहीं रामी मालेक (Rami Malek) को फिल्म "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का ऑस्कर मिला जबकि फिल्म "द फेवरेट" (“The Favourite”) के लिए ओलिविया कोलमन (Olivia Colman) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का ऑस्कर मिला।
No comments:
Post a Comment