Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna, Rajasthan

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna (मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना) was annouced in Rajasthan Budget 2019-20 on 13th February 2019. Here is important features of this scheme.
➢Unemployment allowance increased upto 5 times
➢Implementation from February 2019
➢Eligible female and specially abled youth will get 3500 per month
➢Eligible male will get 3000 per month
➢Around 1,60,000 unemployed youth will get benefited

Rajasthan Current Affairs March 2019

Rajasthan Current Affairs for March 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of March 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
March 2019:  
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में 1 मार्च 2019 को भारत से किसने प्रतिनिधित्व किया?
A. राजनाथ सिंह 
B. नरेंद्र मोदी 
C. सुषमा स्वराज 
D. स्मृति ईरानी 
Answer: C 
विस्तार: भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता उस समय प्राप्त हुई जब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 1 मार्च 2019 को इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation - OIC) के वर्ष 2019 के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अबू धाबी (Abu Dhabi) में भाग लिया। इस बैठक में उन्हें विशेष मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। यह संगठन 57 इस्लामिक देशों का प्रभावशाली गठबन्धन है तथा भारत इसकी किसी बैठक में पहली बार शामिल हुआ था। उल्लेखनीय है कि भारत को 1969 के सत्र में बुलाया गया था लेकिन पाकिस्तान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यह बुलावा निरस्त करवा दिया था। हालांकि इस बार पाकिस्तान ने भारत के भाग लेने के चलते इस बार के सत्र का बहिष्कार किया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
A. शशिकान्त मिश्रा 
B. भगवानलाल साहनी
C. हरदेव यादव 
D. ललित शर्मा 
Answer: B 
विस्तार: भगवान् लाल साहनी को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कौशलेन्द्र सिंह पटेल तथा आचार्य तल्लोजू को इस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसकी स्थापना 123वें संवैधानिक संशोधन विधेयक 2018 तथा 102वें संशोधन के द्वारा की गयी थी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक संस्था बनाने के नया अनुच्छेद 338 बी बनाया गया था।

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News