सास बहु मंदिर नागद उदयपुर SAS BAHU KA MANDIR NAGDA UDAIPUR
सास बहु मंदिर नागद उदयपुर SAS BAHU KA MANDIR NAGDA UDAIPUR |
नमस्कार दोस्तों । आज की पोस्ट में हम आपको सास बहु मंदिर नागद, उदयपुर के बारे में जानकारियां देंगे ।
यदि आप भी सास बहु मंदिर नागद के दर्शन और इसके पर्यटक स्थल की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर देखें ।इसमें हम आपको सास बहु मंदिर का इतिहास, दर्शन का समय और यात्रा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है ।
SAS BAHU KA MANDIR NAGDA UDAIPUR |
राजस्थान के उदयपुर शहर से लगभग 22 किमी दूर नागदा गांव में, सास-बहु मंदिर स्थित है जो देखने में बेहद आकर्षक और ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है ।
विकसित शैली और प्रचुर अलंकरण के लिए विख्यात यह मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं शताब्दी में करवाया गया था । इस युग्म वैष्णव मंदिर को सास बहु मंदिर के नाम से जाना जाता है । इस मंदिर का निर्माण धरातल से 6 फिट ऊंचे चबूतरे पर करवाया गया है । मंदिर में प्रवेश के लिए पूर्व में मकरतोरण द्वार स्थित है । पंचायतन शैली में निर्मित मुख्य मंदिर देव देवकुलिकाओं से घिरा है ।
प्रत्येक मंदिर पंचरथ गर्भगृह, अंतराल पार्श्वालिंद युक्त रंगमंडप एवं अर्धमंडप युक्त है । भद्ररथ में ब्रह्मा विष्णु और शिव की प्रतिमाएं हैं जो क्रमशः राम बलराम की मूर्तियों से आच्छादित है ।
मण्डप का बाह्य एवं अंदरूनी भाग, स्तंभ, एवं द्वार प्रचुर मात्रा में अलंकृत है । मुख्य मंदिर के मंडप में स्थित मकरतोरण द्वार मध्यकालीन पश्चिमी भारत के शिल्प की मुख्य विशेषता है ।
सास बहु मंदिर नागद उदयपुर |
ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार कच्छवाहा राजवंश के राजा महिपाल ने इसे 10 वीं, 11 वीं शताब्दी ईस्वी के मध्य में बनवाया था । माना जाता है कि महिपाल की रानी भगवान विष्णु की भक्त थी । राजा ने अपनी प्यारी पत्नी के लिए एक मंदिर बनवाया, कुछ समय बाद राजा के पुत्र का विवाह हुआ । राजा के पुत्र की पत्नी यानी उनकी बहु भगवान शिव की पूजा करती थी । तब राजा ने अपनी बहु के लिए उसी स्थान पर भगवान शिव का मंदिर बनवाया था । जिसके कारण इसका इसे सास बहु का मंदिर कहा जाने लगा । इसे सहस्त्रबाहु मंदिर के नाम से भी जाना गया है ।
यह मंदिर एकलिंगजी मंदिर के रास्ते में स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है । सास-बहू मंदिर पांच छोटे मंदिरों से घिरा हुआ है । मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है । लेकिन कई आक्रमणों और समय के प्रभाव के कारण, मंदिर के अधिकतर हिस्सों को खंडहर में बदल हैं ।
देखा जाए तो सास बहू का ये मंदिर अपने समकालीन मंदिरों की तुलना में काफी अच्छी दशा में हैं, फिर भी उचित देखरेख के अभाव में ये खंडहर में तब्दील हो रहा है, मंदिर की दीवारों व मूर्तियों पर कालेपन की परछायीं डालना शुरू कर दी है । राज्य पुरातत्विक विभाग ने इस मंदिर को संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है ।
सास बहु मंदिर नागद उदयपुर SAS BAHU KA MANDIR NAGDA UDAIPUR |
यह मंदिर उदयपुर शहर से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर उदयपुर – नाथद्वारा हाइवे पर नागदा गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पहाड़ों की गोद में स्थित है ।
सास बहु मंदिर नागदा सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है ।
तो चलिये वापसी करते हैं, इसी तरह की किसी नई पोस्ट के साथ लौटेंगे । धन्यवाद ।🙏🙏
0 comments:
Post a Comment